एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल मे 15 साल के बच्चे को मिला नया जीवन

एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल मे 15 साल के बच्चे को मिला नया जीवन

हर साल 15 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है| इस दिन को मनाने का उद्देश्य बच्चो में होने वाले कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और कैंसर के सही इलाज के लिए काम करना है| कैंसर सिर्फ बड़ो में ही नहीं बल्कि बच्चो में मृत्यु का बहुत बड़ा कारण है| इस दिन का महत्व इसलिए भी है ताकि हम सही समय पर बच्चों मे कैंसर का पता लगा सके और इस बारे में जागरूकता बढ़ा सके है |

बच्चो में होने वाले प्रमुख कैंसर में ल्युकेमिआ , ब्रेन एवं केंद्रीय तंत्रिका का टूमॉर, लिंफोमा ,मेडुलोब्लास्टोमा और रेटिनोब्लास्टोमा प्रमुख है|

ऐसा ही कोंडागांव जिले का रहने वाला 15 साल का बच्चा उमेश सोरी एमाइलॉयडोसिस नाम की दुर्लभ बिमारी से जूझ रहा था जो पचास लाख लोगों मे से किसी एक को होती है | उमेश कुछ ही साल का था जब उसके माता-पिता गुजर गए और अब वह अपने बड़ा भाई के साथ रहने लगे, अजय का बड़ा भाई चपरासी की नौकरी करता है, और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है|

उमेश की बीमारी 5 महीने पहले शुरू हुई जिसमे उसके पेट मे बहुत दर्द रहता था एवं बुखार के साथ-साथ छाती और पेट मे सूजन भी आ गयी और वह चल भी नहीं पा रहा था, जिसके कारण उसे कमजोरी आ गयी थी| स्थानी डॉक्टर को दिखाने पर उन्हें कोई गंभीर बीमारी की आशंका हुई तो उन्होंने उसे रायपुर स्थित एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रेफर कर दिया, जहा डॉ यशवंत कश्यप (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) ने जाँच मे पाया की अजय को एमाइलॉयडोसिस (जिसमे पेट की तीली के पास प्रोटीन जमा हो जाता है) नामक दुर्लभ बीमारी के साथ ब्लड कैंसर भी था | डॉ यशवंत कश्यप ने उमेश का हौसला बढ़ाया और इलाज चालू किया, उमेश को ठीक करने के लिए उसे शुरूआती महीनों में कीमोथेरपी और इम्यूनोथेरेपी दी गई धीरे धीरे उसकी तबीयत मे सुधार आने लगा और अब उमेश कैंसर से पूरी तरह ठीक हो चुका है | उमेश की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने उमेश की मानसिक, आर्थिक तौर पर बहुत सहायता की। अस्पताल ने सामाजिक संस्थाये के साथ मिलकर उमेश के इलाज के लिए फण्ड जमा किया जिससे उमेश के इलाज में बाधा नहीं आयी | आज उमेश उसका भाई और उनके जानने वाले का मानना है की उमेश को दूसरा जीवन मिला वह डॉ यशवंत कश्यप एवं एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल का बहुत आभार मानते है अब उमेश स्वस्थ है और सामान्य जीवन जी रहा हैं| वह बड़ा होकर खुद डॉक्टर बनाना चाहता है ताकि समाज मे दूसरे उमेश का समय पर इलाज हो सके

बड़ते कैंसर को ध्यान मे रखते हुए एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल पूरे फ़रवरी माह निशुल्क कैंसर परामर्श एवं जांचो में 50% छूट दे रहा है और यदि किसी भी व्यक्ति में निम्न लक्षण है अल्सर न ठीक होना, ब्रेस्ट में गांठ, गर्दन या चेहरे में सूजन, निगलने में कठिनाई, तिल मस्से के रंग या आकर का बदलना, थूक या मल में खून, लंबे समय तक मासिक धर्म, असामान्य वजन, भूख न लगना, ऊपटी या निचले अंग पर गांठ, तो वह अधिक जानकारी एवं अपॉइंटमेंट के लिए 8821818181 में कॉल करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *