रायपुर। विधानसभा सदन में डिप्टी सीएम अरुण साव के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा कर दिया। सामान्य चर्चा के दौरान पक्ष विपक्ष में तीखी नोक झोंक हो गई। विपक्ष ने सड़कों के निर्माण के लिए कम बजट देने का आरोप लगाया।
चर्चा के दौरान धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के लिए बजट स्वीकृत हुआ हैं। कांग्रेस की सरकार में सिर्फ एक विधानसभा में ही सड़क बनती थी।
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा कि सड़कें बनना चाहिए हम आपका समर्थन करते हैं। लेकिन मंत्री जी ने जो बजट में पेश किया है, उसमें और आपके बोलने में अंतर है।
इस बात पर पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी नोक झोंक हुई जिसके बाद आसंदी ने सदन की कार्रवाई 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी।