देश के करोड़ों किसानों को 4 दिन बाद बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का हस्तांतरण 28 फरवरी 2024 को महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से किया जाएगा। इसके तहत किसानों के बैंक अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
यह रकम किसानों को डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर यानी DBT के माध्यम से सीधा उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। इसके अंतर्गत 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि से करीब 9 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में 15 नवंबर, 2023 को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के मौके पर योजना की 15वीं किस्त जारी की थी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अग्रिम किस्त पाने के लिए किसानों का eKYC कराना बेहद जरूरी है। अब किसान भाई-बहन फेस ऑथेंटिकेशन के जरिये अथवा अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर आसानी से अपना eKYC करा सकते हैं।