भारत इस महीने के अंत तक जापान से पहली छह E5 सीरीज की बुलेट ट्रेनों की खरीद के सौदे पर मुहर लगाएगा। इसके साथ ही 2026 में जून-जुलाई के महीने में गुजरात में पहली ट्रेन शुरू होने की दिशा में रेलवे का भरोसा बढ़ गया है। सूत्रों ने कहा कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) इस साल 15 अगस्त तक ट्रेनों और ऑपरेटिंग सिस्टम की खरीद सहित सभी अनुबंधों के लिए बोली लगाएगी।
अहमदाबाद और मुंबई के बीच 508 किलोमीटर लंबे बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में ‘सीमित स्टॉप’ और ‘ऑल स्टॉप’ सेवाएं होंगी। सीमित स्टॉप वाली ट्रेनें मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी केवल दो घंटे में तय करेंगी। वहीं, दूसरी सेवा में लगभग 2 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा।अधिकारियों ने कहा कि जनवरी तक परियोजना की कुल प्रगति लगभग 40% है। गुजरात में प्रगति अधिक 48.3% प्रगति हुई है। महाराष्ट्र इस मामले में पीछे है। वहां महज 22.5 प्रतिशत काम हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में परियोजना में 100 किमी से अधिक वायाडक्ट पूरा हो चुका है। पिछले एक साल में विभिन्न नदियों पर छह पुल पूरे हो चुके हैं। गुजरात में 20 पुलों में से सात पूरे हो चुके हैं।