लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ ही हफ्ते शेष हैं, उससे ठीक पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. निर्वाचन आयोग में पहले से ही चुनाव आयुक्त का एक पद खाली था. गोयल के इस्तीफे के बाद अब केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ही बचे हैं. बता दें कि निर्वाचन आयोग में चीफ इलेक्शन कमिश्नर के अलावा दो और इलेक्शन कमिश्नर होते हैं. कानून मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी गजट अधिसूचना में कहा गया, “मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) अधिनियम, 2023 की धारा 11 के खंड (1) के अनुसरण में, राष्ट्रपति अरुण गोयल, चुनाव द्वारा दिए गए इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।”