आवास मंत्री ने दी प्रधानमंत्री सह मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उनके सपनो के घर की चाबी, नवा रायपुर अटल नगर में गूंजा सबके लिए आवास का नारा, साथ ही मंडल का मॉनिटरिंग पोर्टल और अटल विहार योजना गुरुर जिला बालोद तथा सेलुद जिला दुर्ग का शुभारंभ।
बुधवार, दिनांक 13/03/2024 को माननीय आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी ने प्रधानमंत्री सह मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उनके आवास की चॉबी हस्तांतरित किया गया। इसके अलावा मंडल द्वारा पारदर्शिता लाने मॉनिटरिंग पोर्टल (डैश बोर्ड) तैयार किया गया है जिसका शुभारंभ माननीय मंत्री जी द्वारा मंच से किया गया। लोगों की मांग और उत्सुकता को देखते हुए मंडल द्वारा किफायती दरों पर अटल विहार योजना गुरुर जिला बालोद तथा सेलुद जिला दुर्ग का भी शुभारंभ किया गया।
माननीय आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी ने मौके पर लोगो के समस्याओ को भी सुना एवं त्वरित उनका निदान भी किया। अटल सुशासन मिशन में अंतर्गत विभागीय मंत्री श्री चौधरी के निर्देश पर मॉनिटरिंग हेतु डैश बोर्ड निर्माण किया गया है, जिससे मण्डल की योजना की प्रगति की समीक्षा की जायेगी तथा प्रदेशवासियों को गुणवत्ता पूर्ण आवास प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सांसद लोकसभा रायपुर श्री सुनील सोनी जी ने किया तथा अपने उदबोधन में यह भी बताया कि देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग 4.5 करोड़ आवास का निर्माण कर गरीब को आबंटित कर उन्हे पक्के मकान उपलब्ध कराया गया है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में माननीय विधायक आरंग गुरु खुशवंत साहेब के साथ माननीय सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव खपरी श्री सुजीत कुमार घिदौड़े जी, सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल सुश्री एम. संगीता, मण्डल आयुक्त श्री अय्याज तंबोली एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के समस्त अधिकारी/कर्मचारी और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही उपस्थित रहे।