गढ़चिरौली पुलिस कोलामारका के जंगल में सर्चिंग अभियान चला रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। मारे गए चारों नक्सली तेलंगाना स्टेट कमेटी के हैं। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में C-60 कमांडोज ने 36 लाख रुपए के 4 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इनके शवों को भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल जवान मौके पर ही मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तेलंगाना स्टेट कमेटी के कुछ हार्डकोर नक्सली CG-महाराष्ट्र बॉर्डर पर गढ़चिरौली के कोलामारका जंगल में मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर ASP यतीश देशमुख के नेतृत्व में महाराष्ट्र की C-60 कमांडोज और CRPF की टीम को सर्चिंग के लिए निकाला गया था।