CBSE ने लिया बड़ा एक्शन- 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, देखें लिस्ट, रायपुर के इन स्कुलो के भी नाम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने देश भर के 20 स्कूलों पर कदाचार में लिप्त पाए जानें पर बड़ा एक्शन लिया है। बोर्ड ने इन स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए इनकी मान्यता रद्द कर दी है।

इन स्कूलों की रद्द हुई मान्यता

  1. प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, सीकर, राजस्थान
  2. ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, राजस्थान
  3. द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर, छत्तीसगढ़
  4. विकॉन स्कूल, विधानसभा रोड, रायपुर, छत्तीसगढ़
  5. करतार पब्लिक स्कूल, कठुआ, जम्मू और कश्मीर
  6. राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र
  7. पायनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र
  8. साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम
  9. सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद हुजूर, भोपाल, म.प्र
  10. लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश
  11. ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, यूपी
  12. क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाज़ीपुर, यूपी
  13. पीवीस पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल
  14. मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल
  15. ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड
  16. सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली-81
  17. भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली-40
  18. नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली-40
  19. चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली-39
  20. मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली-39

इन स्कूलों को किया गया डिग्रेड

  1. विवेकानन्द स्कूल, नरेला, दिल्ली
  2. श्री दशमेश सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, तलवंडी साबो, जिला बटिंडा, पंजाब
  3. श्रीराम अकादमी, बारपेटा, असम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *