ईडी ने दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले में शनिवार को केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से पूछताछ की। ईडी के दूसरे समन पर दिल्ली सरकार के मंत्री सुबह साढ़े 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां पर उनसे करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से निकले कैलाश गहलोत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ईडी अधिकारियों ने उनसे जो भी सवाल पूछे उन सभी का उन्होंने जवाब दे दिया। उन्होंने बताया कि ईडी अधिकारियों ने उनसे पॉलिसी से जुड़े सवाल पूछे।
क्या पूछे सवाल?
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने जांच से जुड़े किसी भी विशेष सवाल के बारे में खुलकर बताने से इनकार कर दिया। मंत्री ने कहा कि यह जांच का विषय है। क्या सवाल पूछे गए, यह तो मैं नहीं बता सकता हूं लेकिन जब मीडिया ने सवाल किया कि विजय नायर आपके आवास में रह रहे थे। क्या इसको लेकर भी सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आवास निश्चित तौर पर मेरे नाम पर आवंटित है लेकिन मैं आज भी उस आवास में नहीं रहा हूं और न ही मैंने वहां पर शिफ्ट किया है।