योगेश यादव/रायपुर– आमतौर पर लोगो को पुलिसकर्मियों से डर लगा रहता है लेकिन आम जनता के साथ पुलिस का व्यवहार कैसा है आप देख सकते है कसडोल पुलिस के द्वारा जो की जिले के एसएसपी सदानंद कुमार और एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर द्वारा लागातार आम जनता के साथ पुलिस का व्यवहार फ्रेंडली हो इसको लेकर लागातार प्रेरित किया जाता है यही देखने को मिला जब जिले के कसडोल पुलिस द्वारा रविवार की शाम , ग्राम पंचायत कटगी राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों को सुखद आश्चर्य हुआ जब कसडोल थाने के थाना प्रभारी परिवेश तिवारी और डीएसपी सुशंता लकड़ा ने हेलमेट पहनने वाले सवारों को रोका और यातायात नियमों का पालन करने के लिए उनकी सराहना की। और सर्वा मोड़ चौराहे के पास कई यात्रियों को पुलिस द्वारा धन्यवाद दिया गया। वही पुलिसकर्मियों की इस पहल को देखकर आने जाने वाले लोग भी प्रभावित हुए और यातायात को लेकर सजग हुए…