नवरात्रि का तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा की होती है पूजा-अर्चना

नवरात्रि का तीसरा दिन- आज नवरात्रि का तीसरा दिन है। आज मां के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की जाती है। माता चंद्रघंटा का रूप अलौकिक है। माता के मस्तक पर अर्ध चंद्रमा विराजमान है, जिस कारण ही इन्हें चंद्रघंटा के नाम से पुकारा जाता है। स्वर्ण की भांति चमकीला माता का शरीर, 10 भुजाओं वाला है। अस्त्र-शस्त्र से सुशोभित मैया सिंह पर सवार हैं।

सूर्योदय- 06:10 ए एम
सूर्यास्त- 06:46 पी एम
चन्द्रोदय- 07:51 ए एम
चन्द्रास्त- 09:45 पी एम

आज के शुभ मुहूर्त-

  • ब्रह्म मुहूर्त– 04:38 ए एम से 05:24 ए एम
  • प्रातः सन्ध्या– 05:01 ए एम से 06:10 ए एम
  • अभिजित मुहूर्त– 12:03 पी एम से 12:53 पी एम
  • विजय मुहूर्त– 02:34 पी एम से 03:24 पी एम
  • गोधूलि मुहूर्त– 06:45 पी एम से 07:07 पी एम
  • सायाह्न सन्ध्या– 06:46 पी एम से 07:54 पी एम
  • अमृत काल– 11:23 पी एम से 12:53 ए एम, अप्रैल 12
  • निशिता मुहूर्त– 12:05 ए एम, अप्रैल 12 से 12:50 ए एम, अप्रैल 12
  • रवि योग– 06:10 ए एम से 01:38 ए एम, अप्रैल 12

आज के अशुभ मुहूर्त-

  • राहुकाल- 02:02 पी एम से 03:37 पी एम
  • यमगण्ड– 06:10 ए एम से 07:44 ए एम
  • गुलिक काल– 09:19 ए एम से 10:53 ए एम
  • दुर्मुहूर्त– 10:22 ए एम से 11:12 ए एम
  • वर्ज्य- 02:22 पी एम से 03:52 पी एम, 03:24 पी एम से 04:15 पी एम
  • बाण– मृत्यु – 08:18 पी एम से पूर्ण रात्रि तक
  • भद्रा– 02:02 ए एम, अप्रैल 12 से 06:09 ए एम, अप्रैल 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *