लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी कल सुबह 9 बजे अपना घोषणापत्र जारी करेगी. बीजेपी का यह घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ के नाम से जारी होगा. बीजेपी का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री और मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में होगा. घोषणापत्र का टाइटल ‘मोदी की गारंटी विकसित भारत 2047’ हो सकता है.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक मेनिफेस्टो जारी करने से पहले विगत गुरुवार शाम को बीजेपी मैनिफेस्टो पर मिले सभी फीडबैक और मैनिफेस्टो कमेटी के सुझावों को प्रधानमंत्री को सौंपा गया था. पीएम ने मेनिफेस्टो कमिटी की पूरी रिपोर्ट का अवलोकन किया. अगले दिन शुक्रवार को रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेनिफेस्टो कमेटी द्वारा तैयार किए सभी बिंदुओं का अध्ययन कर अपने सुझाव दिए जिन्हें इसमें समाहित किया गया. पीएम के सभी सुझावों को इसमें शामिल कर घोषणा पत्र को अंतिम रूप दे दिया गया है.