रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जीएसटी के स्टेट टैक्स आफिसर को नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद संतोषजनक जवाब न मिलने पर कमिश्नर रजत बंसल ने सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा पांच कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। परिवहन चौकी पर वसूली की शिकायत पर स्टेट टैक्स आफिसर की निलंबन की कार्रवाई की गई है।
छत्तीसगढ़ में राज्य कर विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 20 हजार 361 करोड़ रुपए टैक्स कलेक्शन किया है। पिछले साल की तुलना में जीएसटी में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है। वहीं, महासमुंद के राज्य कर अधिकारी नन्द कुमार कुर्रे को निलंबित कर दिया गया है। जबकि कई अधिकारियों को नोटिस मिला है। प्रवर्तन शाखा ने केवल अंतिम तीन महीनों में 45 व्यवसायियों की जांच से 32 करोड़ रुपए जमा कराया। 14 बोगस फर्मों का भंडाफोड़ किया और ई-वे बिल जांच से 8 करोड़ 61 लाख की टैक्स और पेनल्टी जमा कराई है। स्टेट जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी रोकने के लिए एडवांस आईटी टूल्स का इस्तेमाल किया।
संयुक्त आयुक्त राज्य कर रायपुर संभाग ने दो राज्य कर निरीक्षक दीपा उधवानी और विमल खांडेकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा रायपुर संभाग दो के संयुक्त आयुक्त ने अपने अधीनस्थ 5 अधिकारियों श्वेता चंद्राकार, सहायक आयुक्त प्रभाकर उपाध्याय राज्य कर अधिकारी, राकेश अरोरा राज्य कर अधिकारी, प्रीति बघेल और मुकेश कश्यप सहायक ग्रेड-3 को कारण कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।