रायपुर पुलिस ने 8 सटोरियों को बंगाल से गिरफ्तार किया है। यह लोग रेड्डी अन्ना एप से सट्टे का संचालन करते थे। एक सट्टेबाज के घर पर छापा मारने के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कोलकाता से सभी को पकड़ा। हालांकि मुख्य सरगना समता कालोनी निवासी मोहित सोमानी फिलहाल फरार है। इनके पास से 12 लाख का सामान जब्त किया गया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बड़े सट्टेबाजों की जानकारी दी। पकड़े गए आठों सट्टेबाजों की मोबाइल लोकेशन कोलकाता में मिली। इसके आधार पर पुलिस टीम ने न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना स्थित एक फ्लैट में दबिश दी। यहां से पकड़े गए सट्टेबाजों के पास से पांच लैपटाप, 36 मोबाइल, 24 बैंक पास बुक, 24 एटीएम कार्ड जब्त किए गए।