IPL- साई सुदर्शन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड , चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी पीछे छोड़ा

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। साई सुदर्शन आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। साई सुदर्शन ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों खिलाड़ियों ने 31 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। हालांकि सुदर्शन ने सिर्फ 25 पारियों में ये कारनामा करके दिखाया है। आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम है, उन्होंने सिर्फ 21 पारियों में एक हजार रन पूरे कर लिए थे। दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में लेंडल सिंमस हैं, उन्होंने 23 पारियों में ये किया था। मैथ्यू हेडन और साई सुदर्शन ने 25-25 पारियों में ये कारनामा किया। जॉनी बेयरस्टो, क्रिस गेल, केन विलियमसन और माइकल हसी क्रमशः 26, 27, 28 और 30 पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *