बलौदाबाजार– जिले के खोर्सी नाला के पास सुबह कार में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों ने देख के कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। शव की पहचान कलेक्ट्रेट में काम करने वाले आदिवासी विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर बसंत कोसले के नाम से हुई है। इधर मृत्यु कैसे हुई इसका खुलासा पोस्ट मॉर्टम के बाद क्लियर होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक के पर्स से मिले लायसेंस व जिला निर्वाचन अधिकारी के ड्यूटी आदेश से उसकी पहचान हुई। जिसके बाद उनके अधिकारियों व परिजनों को सूचना दी और परिजनों के पहुंचने पर बाडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। फिलहाल, मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चला है। मृतक की कार में शराब के बाटल, डिस्पोजल गिलास मोबाइल बैग मिले हैं. मृतक के साथ और कौन था, इसका पता नहीं चला है। कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।