भोपाल समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रविवार को बम धमाके की धमकी भरा मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। CISF की ऑफिशियल आईडी ई मेल मिलने के बाद सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ, पुलिस व अन्य एजेंसियों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। वहीं दिल्ली के दो अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल से मिली धमकी के बाद दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस अलर्ट पर है।
मेल में लिखा है- इसे धमकी मत मानना। बिल्डिंग में बम लगा दिया है, निर्दोषों की जान जाने से बचा लो। धमकी भरे मेल में लिखा- जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गवाहाटी, जम्मू, लखनऊ, पटना, अगरतला, औरंगाबाद, बागढूगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एग्लोजिव डिवाइस लगाया दिया गया है। जो कुछ घंटों में ब्लास्ट हो जाएंगे। इस मेल को आप धमकी मत मानिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी।