खेतड़ी के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार को लिफ्ट मशीन का रस्सा टूट गया। इससे लिफ्ट धमाके साथ नीचे गिर गई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय लिफ्ट में लगभग बारह अधिकारी मौजूद थे। इनमें अधिकांश अधिकारी हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुख्यालय कोलकाता से आए थे, रेसक्यू टीम मौके पर गई है। जहां घटना हुई है वह जमीन से लगभग 1875 फीट नीचे है। यह अधिकारी विजिलेंस टीम में शामिल थे। हादसे के बाद आस-पास की सभी एम्बुलेंसों को मौके पर बुला लिया गया है। डॉक्टरों की टीमों को भी किया आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है।
घटना की सूचना मिलने पर खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल भी हरियाणा में चुनाव प्रचार छोड़कर कॉपर पहुंच गए है. बताया गया कि माइंस में कल से निरीक्षण का काम चल रहा था. आज शाम को केसीसी चीफ समेत विजिलेंस की टीम माइंस में नीचे उतरी थी. रात 8:10 बजे माइंस से निकलते समय लिफ्ट की चेन टूट गई. जिसके बाद करीब 14 लोग खदान में फंस गए हैं.