Google Pay यूज़र्स के लिए आई बड़ी खबर, 4 जून के बाद काम करना बंद कर देगा एप

Google की Google Pay सेवा का उपयोग भारत सहित कई देशों में ऑनलाइन भुगतान के लिए किया जाता है। 2022 में Google वॉलेट की शुरुआत के बाद जीप यूजर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई।

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए यह यूजर्स की पहली पसंद बन गया था। अगर आपने भी अपने स्मार्टफोन में Google Pay ऐप इंस्टॉल किया है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। Google Pay सेवा 4 जून के बाद बंद होने जा रही है। Google 4 जून 2024 से Google Pay बंद करने जा रहा है। इस खबर से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स की टेंशन बढ़ गई है। Gpay बंद होने वाली ये खबर सच है. इसकी पुष्टि खुद गूगल ने की है. आइए आपको बताते हैं कि गूगल के इस फैसले से किन देशों पर असर पड़ने वाला है।

इन उपयोगकर्ताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
आपको बता दें कि Google अपनी Google Pay सर्विस को बंद करने जा रहा है, लेकिन Google के इस फैसले का भारतीय यूजर्स पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। Google 4 जून 2024 से अमेरिका में Google Pay की सेवा बंद करने जा रहा है। यानी Google Pay भारत को नहीं बल्कि अमेरिका को सौंपा जाने वाला है।

अब Google Pay सिर्फ इन देशों में ही काम करेगा
आपको बता दें कि 4 जून के बाद Google Pay ऐप सिर्फ भारत और सिंगापुर में ही काम करेगा। वहीं दूसरे देशों में इसकी सेवा पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. कंपनी के मुताबिक, सभी यूजर्स को गूगल वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस तारीख के बाद Google Pay अमेरिका में पूरी तरह से बेकार हो जाएगा।

180 देशों में Google वॉलेट द्वारा प्रतिस्थापित
आपको बता दें कि Google Pay सर्विस बंद होने के बाद अमेरिकी यूजर्स न तो पेमेंट कर पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे। गूगल ने सभी अमेरिकी यूजर्स को गूगल वॉलेट पर शिफ्ट होने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि कंपनी ने Google वॉलेट को प्रमोट करने के लिए ऐसा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने एक ब्लॉग में कहा कि Gpay को लगभग 180 देशों में Google वॉलेट द्वारा रिप्लेस कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *