पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे T20I में 36 रनों की पारी खेल अपने T20I करियर में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। वह विराट कोहली के बाद दुनिया के मात्र दूसरे पुरुष क्रिकेटर बने हैं जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ये कारनामा किया है।
हालांकि इस दौरान वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। किंग कोहली फिलहाल T20I क्रिकेट में सर्वाधिक 4037 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं बाबर आजम 4023 रनों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली और बाबर आजम के बीच अब महज 14 रनों का ही अंतर रह गया है। बाबर आजम के पास टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पछाड़ने का शानदार मौका था, मगर वह चूक गए। अब टी20 वर्ल्ड कप में ही इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच नंबर-1 बनने की होड़ रहेगी।
बात T20I क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो, बाबर आजम विराट कोहली से 5 कदम पीछे रह गए। किंग कोहली ने जहां 107वीं पारी में यह कारनामा किया था, वहीं बाबर आजम को 4000 T20I रन पूरा करने के लिए 112 पारियां लगीं।
T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली – 117 मैचों में 4037 रन
बाबर आज़म – 119 मैचों में 4022 रन
रोहित शर्मा – 151 मैचों में 3974 रन
पॉल स्टर्लिंग – 142 मैचों में 3589 रन
मार्टिन गप्टिल – 122 मैचों में 3531 रन