रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अलग-अलग राज्यों के त्योहारों और जयंती के हिसाब से छुट्टी की लिस्ट जारी करता है. जून के 30 दिन में से 10 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है. इसमें शनिवार और रविवार के वीकेंड अवकाश के अलावा महीने में पड़ने वाले त्योहार भी शामिल है. इस महीने बकरीद जैसे त्योहार भी पड़ने वाले हैं. इस कारण देश के कुछ राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा.
जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
- 2 जून रविवार सभी जगह
- 8 जून दूसरा शनिवार सभी जगह
- 9 जून रविवार सभी जगह
- 15 जून रज संक्रांति आइजोल-भुवनेश्वर
- 16 जून रविवार सभी जगह
- 17 जून बकरीद /ईद-उल-अजहा सभी जगह
- 18 जून बकरीद/ईद-उल-अजहा जम्मू और श्रीनगर
- 22 जून चौथा शनिवार सभी जगह
- 23 जून रविवार सभी जगह
- 30 जून रविवार सभी जगह