भारत से हारा तो पाकिस्तान का हो जाएगा खेला, टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा…..

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा -इंडिया वर्सेस पाकिस्तान- मुकाबला कल यानी 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला भारत से ज्यादा पाकिस्तान के लिए अहम रहने वाला है। अगर बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है, तो उन पर लीग स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा सकता है। जी हां, यूएसए के खिलाफ हुए उलटफेर के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर छोटी टीमों ने ग्रुप-ए में शानदार प्रदर्शन कर अभी से ही अगले दौर में पहुंचने की दावेदारी ठोक दी है।

अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार से पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा है। मैन इन ग्रीन का अगला मैच भारत के खिलाफ है। अगर पाकिस्तान को अपने दूसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ता है, तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएगी। दरअसल, यूएसए लीग स्टेज में अपने पहले दोनों मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं एक-एक जीत के साथ भारत और कनाडा क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर है।

अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच हार जाता है, तो उनको बचे दोनों मुकाबले (कनाडा और आयरलैंड) जीतने होंगे। इसके बावजूद उनकी सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों पर तलवार लटकी रहेगी। दरअसल, यूएसए अपने पहले दो मैच जीत चुका है। उनके अगले दो मुकाबले भारत और आयरलैंड के खिलाफ है। अगर पाकिस्तान भारत से हारता है और यूएसए भारत या आयरलैंड किसी एक टीम के खिलाफ जीत दर्ज करता है तो वह सुपर-8 का टिकट कटा लेगा।

वहीं अगर पाकिस्तान भारत से हारने के बाद अगले दोनों मुकाबले जीतता है और अमेरिका को अपने अगले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ता है, तो मामला नेट रन रेट पर फंस जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *