300 करोड़ के लिए अफसर बहू बनी हत्यारिन, ड्राइवर को करोड़ो की सुपारी

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले महीने एक हिट एंड रन मामले में 82 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी. अब इस मामले में नया एंगल सामने आया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि हिट एंड रन की आड़ में बुजुर्ग की इरादतन हत्या की गई थी. पूरा मामला 300 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी का है. पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग की हत्या की साजिश उसकी बहू ने ही रची थी. ससुर के मर्डर की आरोपी बहू टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम अर्चना मनीष पुट्टेवार है. उसने अपने ससुर पुरुषोतम पुत्तेवार (82) की हत्या की सुपारी सार्थक बागड़े नाम के ड्राइवर को दी थी. हत्या की सुपारी के लिए ड्राइवर को 1 करोड़ रुपये दिए गए थे. पुलिस ने हत्या में शामिल 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

क्या है पूरा मामला?
अर्चना पुत्तेवार 3 साल से गढ़चिरौली के टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर है. अर्चना के पति मनीष डॉक्टर हैं. उनकी सास शकुंतला एक ऑपरेशन की वजह से अस्पताल में एडमिट थीं.

22 मई 2024 को कार ने कुचला
पुलिस के मुताबिक, 22 मई 2024 को नागपुर के अजनी इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया था. एक कार पुरुषोत्तम पुत्तेवार को कुचलकर निकल गई थी. घटना के वक्त वो अपनी पत्नी से मिलकर अस्पताल से लौट रहे थे. शुरुआत में यह मामला हिट एंड रन का नजर आ रहा था, लेकिन जब नागपुर पुलिस ने इसकी गहराई से जांच की, तो परतें खुलती गई.

सामने आया 300 करोड़ की प्रॉपर्टी का एंगल
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली की पुरुषोत्तम पुत्तेवार की मौत के पीछे 300 करोड़ की प्रॉपर्टी का कनेक्शन है. पुलिस ने अपनी जांच को और आगे बढ़ाया. इस दौरान बहू अर्चना पुत्तेवार शक के घेरे में आ गईं. अर्चना क्लास वन ऑफिसर है. पुलिस की जांच में सामने आया कि उसने प्रॉपर्टी हड़पने के लिए अपने ससुर की हत्या का प्लान बनाया था. इसमें उसके भाई प्रशांत और पीएम पायल ने मदद की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *