ओडिशा में पहली बार सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आते ही अपना पहला वादा पूरा कर दिया है। मोहन चरण माझी ने बुधवार शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उसके बाद ही अपना पहला वादा पूरा किया है। पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। इतना ही नहीं, चारों द्वार खुलने के बाद खुद ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव और प्रभाती परिदा के साथ गुरुवार को मंदिर में पूजा अर्चना की है।
पुरी में बना भगवान जगन्नाथ का मंदिर 12वीं सदी का है। कुछ वक्त से मंदिर से द्वार बंद पड़े हुए थे। सिर्फ एक द्वार को श्रद्धालुओं के लिए खुला रखा गया था। चुनावों के दौरान बीजेपी ने जनता से वादा किया था कि सरकार में आने पर सभी द्वार खोल दिए जाएंगे। अब बुधवार को सरकार गठन के बाद पहला कदम मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जगन्नाथ मंदिर को लेकर ही उठाया है। मोहन चरण माझी ने पहली कैबिनेट बैठक में जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार फिर से खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी और इसके लिए एक कोष स्थापित किया