विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। किरण और श्रुति चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि दोनों कल BJP ज्वाइन कर सकती हैं। कांग्रेस पार्टी की दबंग नेत्री किरण चौधरी कल सुबह 9:00 बजे अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम सकती हैं। इसके अलावा श्रुति चौधरी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। दोनों ने मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पत्र लिखकर अपने पदों से इस्तीफा दिया है।
किरण चौधरी ने अपने इस्तीफे में क्या लिखा?
किरण चौधरी ने अपने इस्तीफे में लिखा- ‘मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देती हूं। मैं लंबे समय से कांग्रेस पार्टी की एक वफादार और दृढ़ सदस्य रही हूं। 4 दशक और इन वर्षों में, मैंने अपना जीवन पार्टी और उन लोगों के लिए समर्पित कर दिया है जिनका मैंने प्रतिनिधित्व किया।’
श्रुति चौधरी ने अपने इस्तीफे में लिखा- ‘मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य के रूप में और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से भी अपना इस्तीफा देती हूं। मैं ऐसे लोगों की एक लंबी कतार से आती हूं, जिन्हें निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करने का सौभाग्य मिला है और मैंने भी निस्वार्थ सेवा की उस महान विरासत को पूरी ईमानदारी और ईमानदारी के साथ बनाए रखने का प्रयास किया है।’