इंग्लैंड की हार के बाद बदला प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए थे। बता दें कि ये दोनों मैच ग्रुप-2 के थे। पहले मैच में इंग्लैंड का सामना साउथ अफ्रीका के साथ हुआ था। साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को बुरी तरह पराजित कर दिया।

वहीं दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के सामने अमेरिका खड़ी थी। मेजबान टीम ने बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। इन दोनों मुकाबलों बाद विश्व कप के प्वॉइंट्स टेबल (T20 WC 2024 Points Table) में बड़े बदलाव आए हैं। इससे कहीं न कहीं सेमीफाइनल का भी समीकरण स्पष्ट होता हुआ नजर आने लगा है।

वेस्टइंडीज की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल (T20 WC 2024 Points Table) में काफी फेरबदल हुआ है। ग्रुप-2 में मौजूद इस टीम के अब 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ 2 अंक हो गए हैं। फिलहाल वह दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका दो मैचों में दो जीत सहित 4 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर काबिज है।

ग्रुप-1 की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया अभी भी पहले पायदान पर काबिज है। टीम इंडिया (Team India) उनके बाद दूसरे नंबर पर मौजूद है। सेमीफाइनल में ग्रुप-1 की पहली टीम का सामना ग्रुप-2 की दूसरी टीम से, तो वहीं ग्रुप-1 की दूसरी टीम का सामना ग्रुप-2 की पहली टीम के साथ होगा। ऐसे में अगर अंक तालिका का ऐसा ही लेखा-जोखा रहता है, तो भारत अंतिम-4 में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *