पेट्रोलियम विभाग ने क‍िया सर्तक, रसोई में लीक हो जाए LPG गैस तो फौरन करें ये काम

पेट्रोलियम मंत्रालय ने ट्वीट करके लोगों को आगाह करते हुए कहा है, अगर आपके घर में गैस लीकेज हो रहा है तो ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं और खुद को शांत रखें। इसके बाद सबसे पहले अपने एलपीजी गैस सिलेंडर के रेगुलेटर को बंद करें। गैस सिलेंडर बंद करने के बाद गैस लीक को रोका जा सकता ह। इसके साथ ही ध्यान रखें कि किसी भी तरह के स्विच और आगे वाले स्टोव आदि को जलाने से बचें। इस स्थिति पर घर से बाहर निकलकर इमरजेंसी सर्विस नंबर 1906 पर कॉल करें। इमरजेंसी नंबर 1906 पर कॉल करने के दो से चार घंटे के भीतर गैस प्रदात्ता कंपनी से कोई प्रतिनिधि आकर आपकी इस समस्‍या का निवारण कर देगा।

https://x.com/PetroleumMin/status/1805868192075858356

इन टिप्‍स को करें फॉलो

– गैस लीक होने पर माचिस भूलकर भी न जलाएं और न ही बिजली के क‍िसी उपकरण या इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का स्विच ऑन करें।

– घर के दरवाजे-खिड़कियां खोल दें, ताकि अंदर गैस का भराव न हो।

– एलपीजी लीकेज होने पर रेग्युलेटर को सिलेंडर से निकाल दे और सिलेंडर पर सेफ्टी कैप लगा दें।

– सिलेडंर को लेते समय लीकेज जरूर चेक करवा लें।

– अगर सिलेंडर आग पकड़ ले, तो आपको घबराएं नहीं। तुरंत तोल‍िए या मोटी चादर को पानी में भिगोकर सिलेंडर पर लपेट दें। ऐसा करके आग को बुझाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *