लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी विवादास्पद टिप्पणी के बाद इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने वाले सैम पित्रोदा की फिर से वापसी हो गयी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष ने सैम पित्रोदा को तत्काल प्रभाव से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का चेयरमैन नियुक्त किया है.
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सैम पित्रोदा ने मीडिया में दिये गए अपने इंटरव्यू में कहा था कि भारत को ‘विविधता वाला देश है जहां पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद गोरे जैसे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं. सैम पित्रोदा की टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने उनकी टिप्पणियों को नस्लवादी बताते हुए कांग्रेस पर विभाजनकारी कार्य करने का आरोप लगाया था.
इस विवाद के बाद सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवसरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी, जिसे कांग्रेस के अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया था