भारत सरकार ने आम आदमी का मेडिकल खर्च वहन करने के लिए कई तरह की स्क्रीम शुरू की है, जिसमें एक ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (AB-PMJAY) भी है. गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी केंद्र सरकार की इस योजना की तारीफ करते हैं बताया कि वर्तमान में 55 करोड़ नागरिकों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने मोदी सरकार की पीठ थपथपाते हुए ये भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी मिलेगा.
दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना
राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में कहा कि देश में 25 हजार जन औषधि केंद्रों को खोलने का काम भी तेजी से चल रहा है. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘सरकार 55 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवा रही है. उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र में सरकार एक और निर्णय लेने जा रही है. उन्होंने कहा ‘अब आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी मिलेगा.’ आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) दुनिया की सबसे बड़ी, सरकार द्वारा वित्तपोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसमें देश के 12 करोड़ निम्न आय वाले परिवारों को इलाज के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है.
भारत ‘आयुष’ से हुआ स्वस्थ विश्व का निर्माण
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत ‘आयुष’ (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) को बढ़ावा देकर एक स्वस्थ विश्व के निर्माण में मदद कर रहा है. राष्ट्रपति ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने भी गरीबों के जीवन की गरिमा से लेकर उनके स्वास्थ्य तक को राष्ट्रीय महत्व का विषय बनाया है और पहली बार देश में करोड़ों गरीबों के लिए शौचालय बनाए गए. उन्होंने कहा, ‘ये प्रयास हमें आश्वस्त करते हैं कि देश आज महात्मा गांधी के आदर्शों का सच्चे अर्थों में अनुसरण कर रहा है.’ राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि आज का भारत, दुनिया की चुनौतियां बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि दुनिया को समाधान देने के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि विश्व-बंधु के तौर पर भारत ने अनेक वैश्विक समस्याओं के समाधान को लेकर पहल की है.
कैसे उठाएं योजना का लाभ?
भारत सरकार के AB-PMJAY योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपका भारतीय नागरिक होने अनिवार्य है. इस स्कीम के तहत खुद को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके पास जरूरी कागजात (राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक समेत अन्य) होना अनिवार्य है. आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के लिए आपके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस योजना के तहत अब 10 वर्ष से अधिक हर उम्र के नागरिकों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलता था, लेकिन अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी मुफ्त इलाज दिया जाएगा. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर लॉग इन कर फॉर्म भरना होगा. आवेदन सबमिट करने के 24 घंटे के भीतर आपको आयुष्मान कार्ड प्राप्त हो जाएगा, जिसे आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं.