नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए नई एग्जाम तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके तहत एनटीए ने तीन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है, जिसमें CSIR-NET, UGC-NET और NCET परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान किया गया है
यूजीसी नेट की परीक्षा इस साल 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित कराई जाएगी. वहीं CSIR-NET की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच संपन्न होगी. पेपर लीक होने के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट की परीक्षा को रद्द कर दिया था, जिसके बाद अब परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया गया है.
10 जुलाई को एनसीईटी की परीक्षा
इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, एनसीईटी की परीक्षा 10 जुलाई को कराई जाएगी. यह भी कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट होगा.
इस बीच, ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2024 पूर्व निर्धारित समयानुसार 06 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा. एनटीए द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी विद्वानों के चयन के लिए यूजीसी-नेट-2024 परीक्षा 18 जून को देश भर में दो पालियों में आयोजित की गई थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सरकार के यह कहने के बाद कि “परीक्षा की अखंडता से समझौता किया गया है” परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा को आयोजित होने के एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया था. परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे