ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मई में अचानक चुनाव की घोषणा की थी। सुनक की इस घोषणा ने अपनी ही पार्टी के कई लोगों को चौंका दिया था, क्योंकि सर्वेक्षणों में कंजर्वेटिव लेबर पार्टी से लगभग 20 अंकों से पीछे थे। सुनक को उम्मीद थी कि चुनाव से अंकों का ये अंतर कम हो जाएगा, लेकिन इसका विपरीत असर रहा। चुनाव की घोषणा के बाद से ही सभी का ध्यान प्रधानमंत्री की कंजर्वेटिव पार्टी के अलावा लेबर पार्टी के उम्मीदवार और विपक्ष के नेता कीर स्टार्मर पर रहा है। ब्रिटेन में आज आम चुनाव है। चुनाव परिणाम से पहले बृहस्पतिवार को एग्जिट पोल आ चुका है। इसके अनुसार लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधान मंत्री होंगे। वहीं, ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय चुनाव में ऐतिहासिक हार का एग्जिट पोल में संकेत दे दिया गया है। बता दें कि ब्रिटेन में हुए पिछले छह राष्ट्रीय चुनावों में केवल 2015 के एग्जिट पोल के नतीजे गलत आए हैं। जब सर्वेक्षण में त्रिशंकु संसद की भविष्यवाणी की गई थी। हालांकि, इस दौरान कंजर्वेटिवों ने बहुमत हासिल किया था।
सर्वेक्षण से पता चला कि लेबर 650 सीटों वाली संसद में 410 सीटें जीतेगी, जिससे कंजर्वेटिव के नेतृत्व वाली 14 साल की सरकार का अंत होगा। सुनक की पार्टी को केवल 131 सीटें मिलने का अनुमान है। ऋषि सुनक ने जब चुनाव की घोषणा की तो डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर बारिश में भीगने से उनकी बुरी शुरुआत हुई। वहीं, कंजर्वेटिव उम्मीदवार चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले ही जुए के घोटाले में फंस गए। वहीं, फ्रांस में डी-डे स्मारक कार्यक्रमों से टीवी साक्षात्कार देने के लिए सुनक के जल्दी चले जाने से दिग्गज नाराज हो गए। यहां तक कि सुनक की पार्टी के लोगों ने ही प्रधानमंत्री के इस कदम को नुकसानदेह बता दिया और कहा कि इससे उनके राजनीतिक कौशल पर सवाल खड़े हो गए हैं।