केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान12 फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, 50 हजार रुपये लेकर परीक्षा देने आए थे

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान रविवार को पांच केंद्रों से 12 फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार किए गए। इसमें 10 पुरुष एवं दो महिला शामिल हैं। सभी के विरुद्ध लहेरियासराय, बहादुरपुर व सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। बताया जाता है कि रविवार को जिले में दो पाली में 41 केंद्रों पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसी दौरान फर्जी तरीके से परीक्षा देने पहुंचे 12 को पकड़ा गया।

लहेरियासराय के प्लस टू एमएल एकेडमी स्कूल दो, जिला स्कूल से दो, भिगो स्थित एंजेल हाई स्कूल से दो, बहादुरपुर थाना के भैरोपट्टी के नोट्रेडम इंटरनेशनल स्कूल केंद्र से एक, सदर थाने के दरभंगा पब्लिक स्कूल दिल्ली मोड़ से एक समेत 12 की गिरफ्तारी हुई है। परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक ने जब बायोमीट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाया तो इनके निशान नहीं मिले। इसके बावजूद ये सभी खुद को सही परीक्षार्थी बताते हुए बार-बार बायोमीट्रिक में निशान लगाते रहे, लेकिन मैच नहीं हुआ। केंद्राधीक्षकों ने सख्ती से पूछताछ की तो सभी ने फर्जीवाड़े की बात कबूली।

फर्जी परीक्षार्थियों ने कहा कि 50 हजार रुपये लेकर असली छात्र कर जगह पर परीक्षा देने आए थे। पुरुष परीक्षार्थी के बदले पुरुष और महिला परीक्षार्थी के बदले महिला परीक्षा देने आई थी। इसके बाद इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रथम पाली में एमएल एकेडमी से मधुबनी के मधेपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर शंकरपुर निवासी राम प्रसाद यादव के पुत्र मनोज कुमार को पकड़ा गया वह दरभंगा सदर थाना के धोई निवासी रामबाबू मंडल के पुत्र श्रवण कुमार मंडल की जगह परीक्षा दे रहा था। केंद्र के गेट से उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

बहादुरपुर थाने के भैरोपट्टी के नोट्रेडम इंटरनेशनल स्कूल केंद्र से औरंगाबाद जिले के दाउदनगर निवासी सोमारू प्रजापति के पुत्र मुकेश कुमार को पकड़ा गया। वह पटना के महेंद्रू के सोनू राजभर के बदले परीक्षा दे रहा था। बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि केंद्राधीक्षक हेमंत कुमार के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सिटी कोर्डिनेटर हीरा कुमार झा ने बताया कि सीटेट दो पाली में कुल 41 केंद्रों पर आयोजित हुई। दोनों पाली में आवंटित 20380 में से 18309 उपस्थित एवं 1990 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में कुल 25 परीक्षा केंद्रों पर आवंटित 13083 के विरुद्ध 11726 उपस्थित एवं 1357 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 16 परीक्षा केंद्रों पर आवंटित 7297 के विरुद्ध 6664 उपस्थित एवं 633 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *