टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच में सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है. 27 जुलाई से शुरू हो रही श्रीलंका सीरीज से पहले टीम को नए हेड कोच का ऐलान करना है. जिसको लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आ गई है. जिसके अनुसार अब श्रीलंका टीम के नए हेड कोच के रूप में सनथ जयसूर्या को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप का 2024 संस्करण काफी खराब रहा था. जिस वजह से श्रीलंका की टीम सुपर 8 स्टेज के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.
श्रीलंका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में हेड कोच की जिम्मेदारी निभाने वाले क्रिस सिल्वरवुड ने टीम के ख़राब प्रदर्शन से परेशान होकर हेड कोच की जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SCB) ने सितंबर महीने तक श्रीलंका के हेड कोच के रूप में सनथ जयसूर्या को जिम्मेदारी प्रदान की है.
सनथ जयसूर्या जुलाई 27 से 6 अगस्त के बीच में होने वाली भारत के खिलाफ सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त और सितंबर महीने में होने वाली 3 टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे. सनथ जयसूर्या की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट के उत्थान के लिए काफी कुछ किया है. साल 1996 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली श्रीलंका की टीम में सनथ जयसूर्या ने सबसे अहम रोल निभाया था.