टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह रौंदा, T20I सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का अंत एक जबरदस्त जीत के साथ किया है. टी20 सीरीज के आखिरी मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साुथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से रौंद दिया. पहले मैच में हार और दूसरा मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया के लिए सीरीज बराबरी करने का ये आखिरी मौका था और भारतीय खिलाड़ियों ने इस मौके पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. पूजा वस्त्राकर और राधा यादव की धारदार गेंदबाजी के सामने पूरी साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 84 रन पर ढेर हो गई थी, जिसे स्मृति मंधाना के अर्धशतक के दम पर भारतीय टीम ने 11 ओवरों के अंदर हासिल कर लिया.

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार 9 जुलाई को तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग का फैसला किया. ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ने साउथ अफ्रीका के टॉप और मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज मैरिजन काप, एनेके बॉश और नडीन डिक्लर्क के विकेट हासिल कर साउथ अफ्रीका के बड़े स्कोर की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया था. पूजा ने 3.1 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्चे और 4 विकेट हासिल किए. वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव ने लोअर ऑर्डर को जल्दी निपटाया.

कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत सभी खिलाड़ियों ने फील्डिंग में जबरदस्त काम किया और इसका असर मैच में दिखा. इस बार भारतीय टीम ने कोई कैच ड्रॉप नहीं किए, बल्कि डाइव लगाकर 2-3 बेहतरीन कैच भी लपके. साउथ अफ्रीकी टीम 17.1 ओवर में सिर्फ 84 रन पर निपट गई थी. इस सीरीज में लगातार रन बना रही ओपनर टैजमिन ब्रिट्स ने ही इस बार भी सबसे ज्यादा 20 रन बनाए.

लक्ष्य तो पहले से ही काफी छोटा था लेकिन जबरदस्त फॉर्म में चल रहीं उप-कप्तान और स्टार ओपनर स्मृति ने साउथ अफ्रीका को किसी भी तरह का मौका नहीं दिया. शुरुआत से ही स्मृति और शेफाली वर्मा ने हमला जारी रखा. 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्मृति ने छक्का जमाते हुए टीम को जीत दिलाई और साथ ही 40 गेंदों में अपना दमदार अर्धशतक भी पूरा किया. वो 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर नाबाद लौटीं. वहीं शेफाली ने 27 रन बनाए.

इस सीरीज से पहले टीम इंडिया ने पिछले महीने ही साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराया था. दौरे की शुरुआत में हुई सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. इसके बाद हुए एकमात्र टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. इन दोनों सीरीज में स्मृति मंधाना का जलवा दिखा, जिन्होंने वनडे में 2 शतक और 90 रन की एक पारी की मदद से रिकॉर्ड 343 रन जड़े. इसके बाद टेस्ट में उन्होंने 149 रन की पारी खेली. वहीं शेफाली वर्मा ने टेस्ट मैच में 204 रनों का धमाका किया. इसी टेस्ट की पहली पारी में स्नेह राणा ने 8 विकेट लेकर इतिहास रचा था. अब टीम इंडिया की नजरें एशिया कप टी20 पर होंगी, जो 19 जुलाई से श्रीलंका में शुरू हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *