● *थाना पलारी पुलिस द्वारा सुनियोजित योजना बनाकर अवैध रूप से महुआ शराब बनाने में कुख्यात ग्राम खैरी में मारा गया छापा*
● *पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध महुआ शराब का निर्माण करते हुए एक आरोपी को मौके पर रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार*
● *आरोपी से ₹56,000 कीमत मूल्य का 270 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त*
● *संपूर्ण छापामार कार्यवाही में महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, एल्युमिनियम का बड़ा बर्तन भी किया गया जप्त*
● *महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त 65 किलो महुआ पास (लहान) किया गया बरामद, जिसे मौके पर ही किया गया नष्ट*
मुखबिर से सूचना मिली थी कि *अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने में कुख्यात ग्राम खैरी में एक शराब कोचिया द्वारा भारी मात्रा में महुआ शराब का निर्माण कर नाला किनारे खेतों मे गड्ढा खोदकर डंप करके रखा गया है।* कि सूचना पर आज दिनांक 10.07.2024 को अलसुबह श्री राजेश श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, निरीक्षक शशांक सिंह थाना प्रभारी एवं थाना पलारी से पुलिस बल के साथ आबकारी विभाग से उपनिरी मनराखन नेताम की टीम द्वारा ठोस रणनीति बनाकर, सुनियोजित तरीके से ग्राम खैरी में खेत के पास नाला किनारे छापा मारा गया। इस दौरान मौके पर आरोपी दिलीप को अवैध महुआ शराब का निर्माण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। पुलिस टीम द्वारा संपूर्ण एरिया का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया गया, *जिसमें आरोपी द्वारा खेत में गड्ढा खोदकर महुआ शराब को बोरी के अंदर झिल्ली में पैकिंग कर डंप किया गया था। आरोपी से कुल 270 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है, जिसका बाजार मूल्य ₹56,000 है।*
कार्यवाही में *महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल 02 गैस चूल्हा, 02 गैस सिलेंडर, 17 एल्युमिनियम का भगोना (बांगा) भी बरामद करने में सफलता* मिली है। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मौके से महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल 65 किलोग्राम वजनी महुआ पास (लहान) भी बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नस्टीकरण कर दिया गया। *थाना पलारी पुलिस टीम द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में एक शराब कोचिया को गिरफ्तार करते हुए ग्राम खैरी में नाला किनारे खेतों में चल रहे अवैध महुआ शराब बनाने की एक लघु फैक्ट्री को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया* गया है। इसके पूर्व में भी दिनांक 30.06.2024 को ग्राम खैरी में ही छापा मार कर दो शराब कोचियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में महुआ शराब एवं महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल गैस चूल्हा, बर्तन आदि बरामद किया गया था। कि प्रकरण में पकड़े गए *आरोपी दिलीप उम्र 49 साल निवासी ग्राम खैरी थाना पलारी* के विरुद्ध थाना पलारी अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द करते हुए आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।