फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने मंगलवार को पीएम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। मैक्रां ने नई सरकार के गठन तक गेब्रियल अटाल को कार्यवाहक पीएम के रूप में काम करने को कहा है। फ्रांस के पीएम गेब्रियल अटाल, दुनिया के पहले गे पीएम हैं। राष्ट्रपति ऑफिस ने एक बयान में कहा कि मैक्रों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल और अन्य मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। अटाल और उनका पूरा मंत्रिमंडल, नई सरकार के गठन होने तक कार्यवाहक बना रहेगा। कार्यवाहक सरकार ही नई सरकार की नियुक्ति होने तक मामलों को संभालेगी।
राष्ट्रपति मैक्रां करेंगे अगले पीएम का ऐलान
फ्रांस में पीएम गेब्रियल अटाल और उनके सारे मंत्रियों के इस्तीफा के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया राष्ट्रपति शुरू करेंगे। सबसे पहले राष्ट्रपति मैक्रां देश के नए पीएम के नाम की घोषणा करेंगे। लेकिन नई सरकार के लिए प्रधानमंत्री के नाम के ऐलान के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है।
ओलंपिक के पहले ही पीएम का इस्तीफा
फ्रांस में इसी महीने के अंत में पेरिस ओलंपिक की शुरूआत होनी है। दुनिया के इस सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी फ्रांस कर रहा है। इस महत्वपूर्ण समय में राष्ट्रपति गेब्रियल और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों का इस्तीफा थोड़ा परेशान करने वाला है।