समुद्र में डूबे जहाज से 16 में 9 क्रू मैंबर की बचाई जान, बचाव अभियान जारी

ओमान के पास समुद्र तट पर 14 जुलाई की रात को एक तेल टैंकर जहाज डूब गया था. इस जहाज में 13 भारतीयों समेत कूल 16 क्रू सदस्य सवार थे, इनमें से 9 लोगों की जान बचा ली गई है. जिन लोगों की जान बचाई गई है उनमें 8 भारतीय और श्रीलंकाई का नागरिक शामिल है, वहीं 7 क्रू सदस्य अभी भी लापता हैं. जिसके बाद बचाव अभियान जारी है. बता दें कि ये सब INS तेज की मदद से संभव हो पाया है

समुद्र तट पर 14 जुलाई की रात को तेल टैंकर जहाज डूबने के बाद भारतीय नौसेना ने INS तेग को राहत और बचाव कार्य के लिए भेजा था. इसके बाद INS तेग लगातार राहत और बचाव कार्य में जुट हुआ है. जानकारी के मुताबिक जो तेल का टैंकर डूबा था उसमें कोमोरोस का झंडा लगा हुआ था. ओमानी रक्षा मंत्रालय की तरफ से जो जानकारी भेजी गई है उसके मुताबिक जहाज के चालक दल के एक सदस्य को मृत पाया गया है. इसके अलावा एमएससी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक बचाव अभियान चलाकर तेल टैंकर जहाज में से 10 लोगों को ढूंढ लिया गया है, जिनमें से 9 जीवित पाए गए हैं, वहीं 1 को मृत पाया गया है.

ओमान के मुताबिक इस तेल टैंकर जहाज पर कोमोरोस देश का झंडा लहरा रहा था. इसके आगे मिली जानकारी के अनुसार इस जहाज को 14 जुलाई की रात पलटा हुआ देखा गया. वहीं आपको बचा दें कि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के ये जहाज करीब 20 साल पूराना था. इसका निर्माण साल 2007 में हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *