नए लुक में दिखेंगे दिल्ली पुलिस के जवान, कार्गो-टीशर्ट होगी नई यूनिफॉर्म

दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक की वर्दी बदलने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत राजधानी में जलवायु परिस्थितियों के हिसाब से कपड़े बदले जाएंगे। हालांकि, इस योजना पर अभी काम चल रहा है। जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मियों को गर्मी में टी-शर्ट और कार्गो पैंट प्रदान करने पर विचार किया जा रहा है, जबकि सर्दी में ऊनी शर्ट, पैंट के साथ-साथ विशेष गुणवत्ता वाले वार्मर भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं। दिल्ली पुलिस में वर्तमान में दानिप्स (डीएएनआईपीएस) और एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारियों सहित पुलिस फोर्स में करीब 90,000 से अधिक कर्मी हैं।

मुख्यालय और अन्य कार्यालयों में अलग होगी वर्दी पुलिस मुख्यालय और अन्य दफ्तरों में बैठने वाले पुलिसकर्मियों को भी अलग से वर्दी दी जा सकती है। फिलहाल, ऑफिस स्टाफ को फॉर्मल पैंट और शर्ट पहनने की इजाजत है। वहीं सूत्रों की मानें तो जूते, जैकेट और टोपी भी मौसम के अनुसार बदले जा सकते हैं। दिल्ली पुलिस ध्वजारोहण और परेड जैसे कार्यों के लिए अंगरखा वर्दी को बदलने की भी योजना पर भी काम कर रही है। कई देशों में कानून और व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात अधिकारी कार्गो पैंट पहनते भी हैं। हालांकि, भारत में भी कुछ बलों की विशेष इकाइयों के कमांडो और अर्धसैनिक बल भी कार्गो पैंट पहनते हैं, लेकिन पुलिस में यह अबतक नहीं है।

ट्रायल के तौर पर दिल्ली के कुछ हिस्सों में सिपाहियों को खाकी रंग की टी-शर्ट और कार्गो पैंट दिए गए हैं। वर्दी के बदलाव की योजना से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कार्गो पैंट इसलिए दिए गए हैं क्योंकि जरूरत पड़ने पर पुलिसकर्मी अपनी डायरी, मोबाइल फोन, चार्जर और गोला-बारूद सहित कई सामान इसकी जेब में आसानी से ले जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *