केजरीवाल की जगह लेंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल? AAP ने बनाया खास प्लान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता हरियाणा के लिए ‘केजरीवाल की गारंटी’ की शुरुआत करेंगी, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गुप्ता ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सुनीता केजरीवाल शनिवार को पंचकूला में एक बैठक के दौरान ‘केजरीवाल की गारंटी’ की शुरुआत करेंगी। उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा और कांग्रेस की तरह वादे नहीं करते, गारंटी देते हैं। ये अरविंद केजरीवाल की गारंटी होगी, न कि (नरेन्द्र) मोदी की खोखली गारंटी।’

हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP

जब उनसे पूछा गया कि क्या इन गारंटियों में यह भी शामिल होगा कि हरियाणा को एसवाईएल (सतलुज यमुना संपर्क नहर) का पानी मिलेगा, तो गुप्ता ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘हरियाणा को पानी मिलना चाहिए। हर राज्य को पानी मिलना चाहिए। पानी का वितरण केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री का काम है।’ आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने दावा किया कि लोग बदलाव चाहते हैं और बड़ी उम्मीद से उसकी ओर देख रहे हैं। गुप्ता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी विधानसभा क्षेत्रवार 45 बैठकें आयोजित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *