रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। रेलवे में 7934 जूनियर इंजीनियर पद जिसमें डिपोट मटेरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट भी शामिल हैं, इन पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी बहुत समय से रेलवे भर्ती नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट rrbappy.gov.in पर जाना होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेल के विभिन्न जोन में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है।
आवेदन करने की प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अगस्त, 2024 है। एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरने की आखिरी तारीख 29 अगस्त ही है।
एप्लीकेशन फॉर्म की फीस
जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवार को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT Stgage 1) के लिए आवेदन करने के लिए 400 रुपये की फीस देनी होगी। एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT Stgage 1) के लिए आवेदन करने के लिए 250 रुपये की फीस देनी होगी।
एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव या एडिट करने के लिए उम्मीदवार को 250 रुपये की फीस देनी होगी।