जल्दी निपटा ले अपना बैंक का नाम, अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें लिस्ट और समय….

डेस्क- आरबीआई के अनुसार, अगस्त में 14 दिन अलग-अलग कारणों से बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आप यह जानकारी जुटाकर अगले महीने बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग कर सकते हैं.

अगस्त में इन दिनों रहने वाली है बैंकों की छुट्टी

  • 3 अगस्त – केर पूजा (Ker Puja) – अगरतला में छुट्टी रहेगी
  • 4 अगस्त – रविवार – पूरे देश में छुट्टी रहेगी
  • 7 अगस्त – हरियाली तीज – हरियाणा में छुट्टी रहेगी
  • 8 अगस्त – तेंदोंग लो रम फैट (Tendong Lho Rum Faat) – गंगटोक में छुट्टी रहेगी
  • 10 अगस्त – दूसरा शनिवार – पूरे देश में छुट्टी रहेगी
  • 11 अगस्त – रविवार – पूरे देश में छुट्टी रहेगी
  • 13 अगस्त – पेट्रियट डे (Patriot Day) – इंफाल में छुट्टी रहेगी
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस – पूरे देश में छुट्टी रहेगी
  • 18 अगस्त – रविवार – पूरे देश में छुट्टी रहेगी
  • 19 अगस्त – रक्षाबंधन – अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ समेत कई जगह छुट्टी रहेगी
  • 20 अगस्त – श्री नारायण गुरु जयंती – कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में छुट्टी रहेगी
  • 24 अगस्त – चौथा शनिवार – पूरे देश में छुट्टी रहेगी
  • 25 अगस्त – रविवार – पूरे देश में छुट्टी रहेगी
  • 26 अगस्त – जन्माष्टमी – पूरे देश में छुट्टी रहेगी

एटीएम, यूपीआई और नेट बैंकिंग का कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी जुटानी है तो आरबीआई की वेबसाइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर जा सकते हैं. हालांकि, इन सभी छुट्टियों के दिन भी आप एटीएम के जरिए कैश विड्रॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सभी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *