भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. पेरिस ओलंपिक 2024 में बोपन्ना को टेनिक के पुरुष डबल्स में एन. श्रीराम बालाजी के साथ पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा.
इस हार के बाद रोहन बोपन्ना ने टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. बोपन्ना ने ओलंपिक के पुरुष युगल के पहले दौर में हार का सामना करने के बाद कहा कि उन्होंने भारत के अपना आखिरी मैच खेल लिया है. बोपन्ना देश के लिए अपने करियर का अंत और बेहतर तरीके से करना चाहते थे लेकिन उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्होंने 22 साल के अपने करियर में कई शानदार सफलता हासिल की.
बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की पुरुष युगल जोड़ी यहां दुधिया रोशनी में रविवार रात को खेले गए मैच में एडवर्ड रोजर वासेलिन और गेल मोनफिल्स की फ्रांसीसी जोड़ी से 5-7, 2-6 से हार गई. इस जोड़ी की हार के साथ ही टेनिस में 1996 के बाद भारत के लिए ओलंपिक पदक का सूखा बरकरार रहा। दिग्गज लिएंडर पेस ने अटलांटा ओलंपिक के पुरुष एकल में कांस्य पदक जीता था.
बोपन्ना 2016 में इस सूखे को खत्म करने के करीब आये थे लेकिन मिश्रित स्पर्धा में उनकी और सानिया मिर्जा की जोड़ी चौथे स्थान पर रही थी. बोपन्ना ने खुद को 2026 एशियाई खेलों से बाहर करते हुए कहा, ” यह निश्चित रूप से देश के लिए मेरा आखिरी टूर्नामेंट था. मैं पूरी तरह से समझता हूं कि मैं किस स्थिति में हूं. मैं अब जब खेल सकूंगा तब टेनिस का लुत्फ उठाउंगा.”