मुल्क के सबसे बड़े राजनीतिक सूबे की सियासत में पर्दे के पीछे बड़ा खेल चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के बीच से निकली अंदरूनी कलह की ख़बरों और दिल्ली में हुई ताबड़तोड़ बैठकों और मेल मुलाकातों के बाद चर्चा है कि सूबे के दोनों ही डिप्टी सीएम बदले जा सकते हैं।सूत्रों के हवाले से आई इस ख़बर पर केशव प्रसाद मौर्य का ताजा बयान मुहर लगाता हुआ दिख रहा है।
सूत्रों के हवाले से आई एक ख़बर ने केशव प्रसाद मौर्य की धड़कनें बढ़ाने के साथ सूबे के सियासी गलियारों में भी हलचल मचा दी है। सूत्रों और चर्चाओं की मानें तो सीएम की कुर्सी का ख्वाब पाले बैठे केशव प्रसाद के नीचे से डिप्टी सीएम की कुर्सी भी खिसकने वाली है। कहा जा रहा है कि केशव को डिप्टी सीएम पद से स्वतंत्र कर स्वतंत्र देव सिंह को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी राज्य में दोनों उपमुख्यमंत्रियों को बदलने जा रही है। केशव प्रसाद मौर्य की जगह पिछड़ों का सशक्त चेहरा माने जाने वाले जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। इसके साथ ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के स्थान पर ब्राह्मण चेहरे लक्ष्मीकांत बाजपेई को दूसरा उपमुख्यमंत्री बना सकती है।