ब्लू व्हेल जैसा नया गेम, किशोर ने 14वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ में एक 16 वर्षीय लड़के की रेसिडेंटल बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदने के बाद मौत हो गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, पुलिस को शक है कि लड़का ऑनलाइन गेम का आदी था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। कूदने से पहले लड़के ने लॉगआऊट नोट लेबल वाला एक नोट छोड़ा, जो एक मल्टीप्लेयर कॉम्बैट गेम का रणनीति मानचित्र था। पुलिस के मुताबिक लड़के की किताब में कई ऐसे डायग्राम और नक्शे मिले हैं।

अभी तक नहीं पता कर पाए कौनसा गेम खेल रहा था

पुलिस के अनुसार लड़के के माता पिता को लैपटॉप का पासवर्ड नहीं पता था, जिसके कारण वह उसके लैपटॉप को नहीं खोल पाए हैं। अब सायबर टीम की मदद से ही यह पता किया जा सकत है कि आखिर वह कौनसा गेम खेल रहा था।

किशोर की मां ने बताया कि पिछले 6 महीने से उसके व्यवहार में बदलाव आ गए थे। वह हर चीज का सामना आक्रामक और निडर रूप से करने लगा था यहां तक की चाकू और आग से भी वह ऐसे खेलने लगा था जैसे कि उससे कोई खतरा है ही नहीं। लड़के की मां ने कहा कि इसके लिए ऐसी खतरनाक बेबसाइटों तक छोटे-छोटे बच्चों की पहुंच जिम्मेदार है सरकार डिजिटल इंडिया के लिए प्रेरित कर रही है लेकिन जिस तरीके से यह खतरनाक बेबसाइट लोगों की जान ले रही है यह बहुत ही दुखद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *