● *जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाने के अड्डों पर मारा गया छापा*
● *ग्राम सुढेली एवं लवन नगर में तड़के सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस बल द्वारा दी गई दबिश*
● *कार्यवाही में अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले दो शराब कोचियों को किया गया गिरफ्तार*
● *संपूर्ण रेड कार्यवाही में तथा आरोपियों से अलग-अलग मामलों में ₹7600 कीमत मूल्य का कुल 38 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त*
● *संपूर्ण कार्रवाई में महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त 24 नग एल्युमिनियम के बड़े बर्तन किया गया जप्त*
● *ग्राम सुढेली में महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल लगभग ₹2,10,000 कीमत मूल्य का 150 बोरी महुआ पास किया गया बरामद, जिसे मौके पर ही किया गया नष्ट*
कुछ समय पूर्व से सूचना मिल रही थी कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुढेली एवं थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत लवन नगर के कुछ वार्ड में शराब कोचियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस बल द्वारा दोनों स्थानों में एक साथ रेड कार्रवाई करने की योजना बनाई गई, जिससे अवैध महुआ शराब बनाने वाले आरोपियों की धरपकड़ के साथ-साथ महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल बर्तन, महुआ पास आदि को भी बरामद कर नष्ट किया जा सके। योजना अनुसार *आज दिनांक 30-31.07.2024 की तड़के सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली, लवन एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम सुढेली एवं लवन नगर स्थित अवैध महुआ शराब बनाने के अड्डों पर एक साथ छापा* मारा गया।
इस दौरान मौके पर अवैध महुआ शराब का निर्माण करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। *ग्राम सुढेली में नाला किनारे भारी मात्रा में महुआ पास एवं बड़े-बड़े बर्तन आदि डंप किया गया था, जिसका निर्माण अवैध महुआ शराब बनाने में होता है। सांथ ही लवन नगर के वार्ड क्र. 13 में आरोपियों द्वारा अपने घर में अवैध महुआ शराब बनाने का एक प्रकार से लघु फैक्ट्री का निर्माण किया* गया था, जिस पर आरोपी द्वारा महुआ शराब का निर्माण कर बिक्री किया जाता था। *संपूर्ण रेड कार्यवाही में तथा आरोपियों से अलग-अलग मामलों में ₹7600 कीमत मूल्य का कुल 38 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त* किया गया है। ग्राम सुढेली में रेड कार्रवाई के दौरान *अवैध महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त एल्युमिनियम के बड़े बर्तन कुल 24 नग तथा महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल लगभग ₹2,10,000 कीमत मूल्य का 150 बोरी महुआ पास भी बरामद* किया गया है। महुआ पास को मौके पर नष्ट कर दिया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(02) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर, जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. निता उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 लवन थाना लवन
2. मनीषा उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्रमांक 13 लवन थाना लवन