बलौदाबाजार से बड़ी खबर…. 14 गौवंश की मौत के मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे लवन थाना,, आखिर क्या है पुरा मामला…. पढ़िए पूरी खबर

बलौदाबाजार/ अशोक टंडन(जिला संवाददाता)- लवन थाने के मरदा गांव के कांजी हाउस में 14 मवेशियों की मौत के बाद प्रशासन ने 4 लोगों को किया था गिरफ्तार,, गिरफ्तारी से नाराज गांव के सैकड़ो लोग पहुंचे लवन थाने,, पूरे गांव के लोगों की गिरफ्तारी की करने लगे मांग और प्रशासन की गिरफ्तारी को लेकर कहा बेकसूर लोगो को किया गया है गिरफ्तार…

दरअसल शुक्रवार को लवन थाने के मरदा गांव के कांजी हाउस में 14 मवेशियों की मौत हुई थी। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने गांव के किसान समिति के सदस्य 4 लोगों को गिरफ्तार किया लोगों की गिरफ्तारी के दो दिन बाद गांव के सैकड़ो लोगों ने आज दोपहर लवन थाने पहुंचकर सभी गांव वालों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे, और एसडीएम को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, दरअसल इस पूरे मामले पर प्रशासनिक हमला वहां पर मौजूद रही और ग्रामीणों को शांत कराया हालांकि एसडीएम ने जांच करने की बात भी कहीं…

ग्रामीणों का कहना…

ग्रामीणों ने बताया की मृत पशुओ के संबंध में गिरफ्तार किया गया है, जो की बेकसुर है ! जिस बाड़ा में 14 मवेशी का मृत्यु हुआ है, जिसे असमाजिक तत्वों के दुवारा साजिस पूर्वक किया गया है, जबकि ग्राम मरदा में कृषि सुरक्षा की बैठक दो तीन दिन पहले ही हुआ था, जिन अवार मवेशियों को जो गाँव में घूम रहे थे उसे समस्त ग्रामवासी गाँव के गौशाला में सुरक्षित पहुंचा दिये थे। जबकि गाँव के चारो व्यक्ति निर्दोष है ! उन चारो लोग को तत्काल बाईजत रिहा करे रिहा नहीं करने पर हम समस्त मरदा के ग्रामवासी गिरफ्तारी देने के लिये तैयार है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *