बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासी हलचल तेज है। एक ओर जहां सभी पार्टी तैयारियों में जुटी है तो वहीं कई पार्टी के नेता एक पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
इसी कड़ी में राजद के कई नेताओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की है। मंत्री विजय चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि, सीएम नीतीश से प्रभावित होकर ये सभी नेता आज जदयू में शामिल हुए हैं। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी ने शामिल हुए नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि, सीएम नीतीश कुमार से प्रभावित होकर ये सभी जदयू में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि, तेजस्वी सहित पूरा विपक्ष कह रहा था कि जदयू पार्टी टूट जाएगी लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद सभी की जुबां पर ताला लग गया है। सीएम नीतीश की लोकप्रियता आज भी कायम है।