बांग्लादेश में अस्थिर हालात देखते हुए भारत ने ढाका व अन्य शहरों के लिए रेल और वायु संपर्क बंद कर दिया है। भारतीयों को बांग्लादेश की यात्रा टालने की सलाह दी है। वहीं, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश सीमा पर सभी यूनिट के लिए हाई अलर्ट जारी करते हुए कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। कोलकाता से ढाका के बीच मैत्री एक्सप्रेस अभी बंद रहेगी। एअर इंडिया व इंडिगो ने ढाका की सभी उड़ानें रोक दी हैं। ढाका एयरपोर्ट पर भी सभी संचालन बंद हैं। बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी ने पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी व दक्षिण बंगाल के महानिरीक्षक मनिंदर प्रताप सिंह के साथ उत्तर 24 परगना में सीमा व सुंदरबन क्षेत्र की सुरक्षा की समीक्षा की।