Vivo के नए फोन मचाएंगे बवाल, रियर में 50MP के तीन कैमरे

वीवो आज इंडियन मार्केट में अपने दो नए फोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इन नए डिवाइस का नाम- Vivo V40 और Vivo V40 Pro है। ये फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे। कंपनी इन फोन में जबरदस्त ZEISS कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है।

इनमें आपको 50 मेगापिक्सल के टोटल चार कैमरे देखने को मिलेंगे। फोन के लॉन्च को आप कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। फोन्स की शुरुआती कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच हो सकती है। फोन्स को लॉन्च होने में अभी कुछ घंटे बचे हैं। तब तक आइए जानते हैं कि कंपनी इन डिवाइसेज में क्या कुछ खास ऑफर करने वाली है।

वीवो V40 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वीवो की इस सीरीज की कुछ ग्लोबल मार्केट में एंट्री हो गई है। फीचर्स की बात करें, तो ग्लोबल वेरिएंट में कंपनी 6.78 इंच का 1.5K डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी वीवो V40 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 ऑफर कर रही है। वहीं, वीवो V40 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर से लैस है। कंपनी इन स्मार्टफोन में तगड़ा कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है।

सीरीज के प्रो वेरिएंट में आपको फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 मेन कैमरा देखने को मिलेगा। यह कैमरा OIS फीचर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का Sony IMX816 टेलिफोटो पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। यह कैमरा 50x हाइपर जूम भी सपोर्ट करता है। दूसरी तरफ सीरीज के बेस वेरिएंट में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *