प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम से फोन पर बातचीत की। मोदी ने टीम को मिली जीत पर बधाई दी और टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश से खास अपील भी की।
श्रीजेश का यह आखिरी मैच था और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कह दिया है।
पीएम मोदी ने हरमनप्रीत को कहा ‘सरपंच साहब’
प्रधानंत्री ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत से बात करते हुए कहा, सरपंच साहब… मैं भी पढ़ कर आया हूं सरपंच साहब बोलने का। आपको और आपकी टीम को बहुत-बहुत बधाई। देश का नाम रोशन किया है आप लोगों ने। आपको याद होगा कि मैंने टोक्यो में आप लोगों से कहा था कि आपने पराजय की श्रृंखला को तोड़ा है। अब आपके नेतृत्व में और टीम के प्रयासों ने हमने प्रगति की है और मुझे पूरा विश्वास है कि हॉकी में जो हमारा स्वर्णिम काल था वो आप लोग दोबारा वापस लेकर आएंगे।